शिमला-: अपने जीवन के हर क्षण को मन, क्रम व वचन से देश के नाम करने वाले देश के वीर सपूतों के बलिदानों, अभूतपूर्व योगदान को याद करने के गौरवपूर्ण पल का भारतीय सेना आरट्रेक मुख्यालय(आर्मी ट्रेनिंग कमांड), शिमला फिर साक्षी बना जहां भारतीय सेना आरट्रेक मुख्यालय द्वारा देश के वर्तमान सेना के अधिकारियों द्वारा भारत सेना को दुनिया की अग्रिम पंक्ति में ला खड़े करने वाले सेवानिवृत सैन्यकर्मियों के योगदान को स्मरण करते हुए 9वां आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे मनाया।
भारतीय सेना आरट्रेक मुख्यालय(आर्मी ट्रेनिंग कमांड) द्वारा आज 9 वें वेटरन्स दिवस के अवसर पर भारतीय सेना का हिस्सा रहे बहादुर वीरों द्वारा अपने जीवन काल मे देश सेवा में दिए गए योगदान, बलिदान को याद किया। इस मौके पर सेना के अधिकारियों द्वारा आज के दिवस को वेटरन्स द्वारा उनकी सेवा व विरासत का सम्मान करने के महत्व की मार्मिक याद दिलाने वाला बताया।
जीओसी-इन-सी आरट्रेक लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा (अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल) ने इस दौरान सभी भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात कर देश के हर मुश्किल फ्रंट से लेकर दूर दराज क्षेत्रो में अपनी सेवा देकर देश के आधार को मजबूती करने पर सराहा। उन्होंने कहा आज का दिवस भारतीय सेना दिवस द्वारा अपने सेवानिवृत वीर जवानों व वर्तमान सैन्यकर्मियों की बॉन्डिंग को मजबूत करने का दिवस के रूप में भी मनाया जाता है,जहां दोनो वर्गों के एक साथ आने पर अनुभवों संग बलिदानों का स्मरण किया जाता है।वहीं यह दिवस सेवानिवृत्त हुए सैनिकों के कल्याण के लिए सेना की प्रतिबद्धता को बताता है। मुख्यालय द्वारा यह दिवस अपने वीर भूतपूर्व सैनिकों का दिवस बताया है।
शिमला के आरट्रेक मुख्यालय(आर्मी ट्रेनिंग कमांड)में आयोजित इस कार्यक्रम में जीओसी-इन-सी आरट्रेक लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा(अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल) ने इस अवसर पर कर्नल के0एस0 मंटा(सेवानिवृत्त),हिमाचल प्रदेश, कर्नल राजेश कुमार शर्मा(सेवानिवृत्त) जवालामुखी, जनपद कांगड़ा, हिमाचल, हवलदार/लिपिक मनीष कुमार(सेवानिवृत्त)गाँव दयाला, हिमाचल, नायक अमर चंद(सेवानिवृत्त) गाँव संजौली, हिमाचल को सम्मानित किया गया