एशिया कप 2023: टीम इंडिया का ऐलान, युजवेंद्र चहल की हुई छुट्टी, ये बना नया चेहरा

India Squad for Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। अजीत अगरकर ने दिल्ली में सोमवार को टीम की घोषणा की। 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे। तिलक वर्मा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है। जबकि युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं संजू सैमसन भी बैकअप के रूप में टीम में हैं।

एशिया कप टूर्नामेंट 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा और इसमें फाइनल समेत कुल 13 मैच होंगे । 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। बता दें कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होगा। टूर्नामेंट में 6 टीमों को दो-दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, मेजबान पाकिस्तान और नेपाल है। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट

कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक

पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत

बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप

यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर,

सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.

बैकअप: संजू सैमसन

 

ये है एशिया कप 2023 का शेड्यूल

30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल – मुल्तान

31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका – कैंडी

2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान – कैंडी 3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान – लाहौर

4 सितंबर: भारत vs नेपाल – कैंडी

5 सितंबर: श्रीलंका VS अफगानिस्तान – लाहौर

6 सितंबर: A1 Vs B2 – लाहौर

9 सितंबर: B1 vs B2 – कोलंबो (श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)

10 सितंबर: A1 vs A2 – कोलंबो ( भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)

12 सितंबर: A2 vs B1 – कोलंबो

14 सितंबर: A1 vs B1 – कोलंबो

15 सितंबर : A2 vs B2 – कोलंबो

17 सितंबर: फाइनल – कोलंबो