Asia Cup Hockey: भारतीय टीम ने हॉकी एशिया कप 2025 का खिताब साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर जीत लिया है। इस जीत के साथ भारत ने 2026 के वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली है।
India Vs Korea, Asia Cup Hockey final: भारत ने एशिया कप हॉकी के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। बता दें कि यह चौथी बार है जब भारत एशिया कप का विजेता बना है। इससे पहले टीम ने साल 2003, 2007 और 2017 में यह खिताब जीता था।
सेमीफाइनल में चीन को 7-0 से हराया
भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में थी। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी थी। उसी लय को बरकरार रखते हुए टीम ने फाइनल में भी शानदार खेल दिखाया।
कोरिया ने किया एकमात्र गोल
बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल में 5 बार के चैंपियन कोरिया को एकतरफा मुकाबले में भारत ने धो डाला। दिलप्रीत ने टीम के लिए दो गोल मारे। इस मुकाबले के चारों क्वार्टर में भारत की तरफ से गोल मारे गए। वहीं कोरिया की ओर से एकमात्र गोल मैच के आखिरी क्वार्टर के छठे मिनट में किया गया। पेनल्टी कॉर्नर पर कोरिया के सोन डायन ने टीम के लिए गोल किया।