Asia Cup Trophy Controversy: अभी किसके पास है एशिया कप ट्रॉफी? आखिर भारत कब और कैसे आएगी, जानें…

Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के बाद खत्म हुआ। जहां टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाना था, लेकिन यह मुद्दा अब विवादों में फंस चुका है।

अभी कहां है ट्रॉफी?

जानकारी के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ले गए थे और अभी भी वह ट्रॉफी उन्हीं के पास है। दरअसल, भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर मैदान से बाहर चले गए। दो दिन बीतने के बाद भी ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें 👉:Asia Cup 2025 Winner: भारत 9वीं बार बना एशिया का चैंपियन, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, बनाया ये महा रिकॉर्ड

नकवी की शर्त

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नकवी ने शर्त रखी है कि वह भारतीय टीम को मेडल और ट्रॉफी देंगे, लेकिन इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए, जिसमें वे खुद खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देंगे। हालांकि टीम इंडिया इस शर्त को मानने के पक्ष में नहीं लग रही है, क्योंकि फाइनल के बाद खिलाड़ियों ने उनके हाथों ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था।

भारत कैसे ला सकता है ट्रॉफी?

इस विवाद का समाधान दो ही रास्तों से हो सकता है:

  1. नकवी बिना शर्त ट्रॉफी और मेडल भारतीय टीम को सौंप दें।
  2. BCCI औपचारिक प्रक्रिया के तहत ACC और जरूरत पड़ने पर ICC में शिकायत दर्ज करवाए।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा है कि मोहसिन नकवी को ट्रॉफी अपने पास रखने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि BCCI इस मामले को ACC और जरूरत पड़ने पर ICC तक लेकर जाएगा।

इस विवाद के चलते अब क्रिकेट फैन्स की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कब और कैसे एशिया कप की चमचमाती ट्रॉफी भारत आएगी।