Asian Games: भारत ने रचा इत‍िहास, घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। भारत ने तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल जीता। भारत की घुड़सवारी टीम ने 41 सालों बाद गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारतीय घुड़सवार सुदीप्ति हजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा ने ड्रेसेज इवेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाया।

घुड़सवारी में 41 साल बाद जीता गोल्ड मेडल

वहीं चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही। चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले। हॉन्ग कॉन्ग को 204.852 पॉइंट्स मिले। यह टीम तीसरे नंबर पर रही। इसी तरह चीने ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें स्थान पर रही। खेल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत ने ड्रेसेज स्पर्धा में टीम स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कांस्य पदक के रूप में ड्रेसेज में पिछला पदक 1986 में जीता था।

पिछला स्वर्ण पदक 1982 में जीता

भारत की घुड़सवारी टीम में सुदीप्ति हाजेला, दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय छेदा और अनुश अग्रवाला के नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले भारत ने घुड़सवारी में पिछला स्वर्ण पदक नई दिल्ली में 1982 में हुए एशियाई खेलों में जीता था। घुड़सवारी से पहले भारत ने सेलिंग में भी पदक जीते। उन्होंने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।

 

छवि

भारत के पास कुल 14 मेडल्स

बता दें कि भारत को तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। भारत की महिला टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 19 रनों से हराया था। वहीं इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। अब टीम इंडिया के पास कुल 14 मेडल्स हो गए हैं। भारत के पास 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

छवि

पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत की टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- यह अत्यंत गर्व की बात है कि कई दशकों के बाद हमारी घुड़सवारी टीम ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है! हृदय छेदा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला और दिव्यकृत सिंह ने अद्वितीय कौशल टीम वर्क का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर हमारे देश को सम्मान दिलाया है। मैं इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम को हार्दिक बधाई देता हूं।