ब्रिक्स समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर ग्रीस पहुंचे हैं। पीएम मोदी का भारतीय समुदाय ने जोरदार स्वागत किया। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के विशेष न्योते पर पीएम मोदी वहां पहुंचे हैं। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। यह 40 साल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा है।
गुमनाम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कातेरिना सकालारोपोलू से मुलाकात की। इस दौरान उनसे चंद्रयान-3 मिशन के बारे में भी विस्तृत बातचीत की। पीएम मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान यहां एथेंस में गुमनाम शहीदों की कब्र पर पहुंचे और उन्होंने वहां पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारतीय समुदाय के लोगों ने लगाए नारे
इससे पहले हजारों की संख्या में लोग पीएम मोदी के स्वागत में एथेंस एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान भारतीय प्रवासियों ने ढोल नगाड़ों से पीएम मोदी का स्वागत किया और अपना उत्साह दिखाया। भारतीय पीएम ने भी लोगों को निराश नहीं किया और गर्मजोशी के साथ उनसे मिले। पीएम छोटे बच्चों के साथ भी बातचीत करते नजर आए।
भारतीय समुदाय के लोगों में दिखा उत्साह
बता दें कि पीएम मोदी एथेंस के होटल ग्रांडे ब्रेटेन में रूके हैं। भारतीय पीएम जब होटल पहुंचे तो भारतीय प्रवासी हाथ में तिरंगा लेकर पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे। भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘भारत माता की जय,’ ‘मोदी, मोदी’ के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। भारतीय प्रवासी सदस्यों में से एक ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि पीएम मोदी यहां हैं। 40 साल बाद पीएम आए।
ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
#WATCH | PM Narendra Modi conferred with the Grand Cross of the Order of Honour by Greek President Katerina N. Sakellaropoulou in Athens pic.twitter.com/p3Opq0BMyZ
— ANI (@ANI) August 25, 2023
40 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा
बता दें कि पिछले 40 सालों में पीएम मोदी देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।