पर्यटकों से गुलजार हुई औली, देखिए बर्फ के सुंदर नजारे का video

रिपोर्ट -सोनू उनियाल


भारत की सबसे खूबसूरत जगह औली आजकल बर्फबारी के बाद अब पूरी तरह से पर्यटकों से गुलजार हो गयी है ।आपको बताते चले की 2 दिन पूर्व में हुई बर्फबारी के बाद औली किसी जन्नत से कम नजर नहीं आ रहा है यहां चारों तरफ बर्फ के सुंदर नजारे दिखाई दे.. जिसमे पर्यटक खूब जमकर मस्ती करते हुए देखे जा सकते है ।

आपको बता दें कि अभी भी औली मैं सैकड़ो की तादाद में देश और विदेश के हर कोने-कोने से पहुंचे हुए पर्यटक मौजूद हैं । वही पर्यटक पहुंचने से स्थानीय लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं । औली मैं आज भी तकरीबन 1 फीट के आसपास बर्फ जमी हुई है