Badminton: भारत के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने रविवार को अपने करियर की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब जीत लिया है। पुरुष सिंगल्स के फाइनल में 24 वर्षीय लक्ष्य ने जापान के युशीतनाका को पूरी तरह दबदबे वाले अंदाज में 21-15, 21-11 से हराया।

जीत के बाद कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया
सिडनी के स्पोर्ट्स सेंटर में लक्ष्य ने यह मुकाबला सिर्फ 38 मिनट में अपने नाम कर लिया और जीत के बाद कानों पर उंगलियां रखकर जश्न मनाया। 24 साल के लक्ष्य उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। पेरिस ओलिंपिक में चौथा स्थान हासिल करने के बाद वे खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार वापसी की। सेमीफाइनल में उन्होंने चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन को मात दी थी।
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने लक्ष्य
इस जीत के साथ लक्ष्य 2025 सत्र में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 में खिताब जीता था। सात्विकसाईराजरेंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की जोड़ी और किदांबीश्रीकांत भी इस साल विभिन्न प्रतियोगिताओं के फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन खिताब नहीं जीत सके थे।
लक्ष्य ने जीता था अंतिम बार 2024 में कनाडा ओपन
बता दें कि अल्मोड़ा के लक्ष्य ने अंतिम बार 2024 में कनाडा ओपन जीता था। 2024 के सैयद मोदी सुपर 300 खिताब के बाद से उनके खाते में कोई बड़ा खिताब नहीं जुड़ा था। हांगकांगसुपर 500 (2025) में वह उपविजेता रहे थे, लेकिन खिताब उनसे दूर रह गया था।
सीएम धामी ने दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फोन पर वार्ता कर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन की यह शानदार उपलब्धि उत्तराखण्ड ही नहीं, सम्पूर्ण देश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की मेहनत, समर्पण और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह साबित करता है कि लगन, अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ हर कठिन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की कि वे आगे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम इसी प्रकार रोशन करते रहेंगे।
