Badrinath Dham: पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी ने किया बदरी विशाल के दर्शन

Badrinath Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। यहां मंदिर में पूजा-अर्चना कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया और भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।

मंदिर में दर्शन के पश्चात पंकज मोदी और अतिथियों ने श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से शिष्टाचार भेंट की और यात्रा को लेकर भी चर्चा की। बता दें, बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएंगे। बृहस्पतिवार को विजयदशमी पर कपाट बंद होने की तिथि घोषित की गई। कपाट बंद होने से पहले होने वाली पंच पूजाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी।