Bageshwar: सीएम धामी ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, खिलाड़ियों को किया सम्मानित, सुनी जनसमस्याएं 

Bageshwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार, बागेश्वर में अधिकारियों के साथ जनपद में गतिमान विभिन्न विकास योजनाओं एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

 

इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित करें तथा किसी भी विकास कार्य में शिथिलता न बरती जाए। साथ ही प्रदेश की शीतकालीन यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ और तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वहीं दो दिवसीय बागेश्वर दौरे पर देर रात क्षेत्रीय लोगों से भेंट कर सीएम धामी ने उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करने हेतु निर्देशित किया।