Ballia News: साहब, मैं जिंदा हूं’ लिखे अचानक एक महिला जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंचीं तो हड़कंप मच गया। कहा साहब “मैं अभी जिंदा हु” मुझे अपनों ने मारा गैरो में कहा दम था …जी हां,
उत्तर प्रदेश के बलिया में एक हैरान करने का मामला सामने आया है। यहां जिलाधिकारी कार्यालय के फाइलों में तीन सालों से मृत महिला ने डीएम साहब के सामने ” मैं अभी जिंदा हुं ‘ की तस्वीरे अपने सीने पर चस्पा कर अपने जिंदा होने का सबूत दिया।
अपने जिंदा होने का सबूत दे रही है महिला
यह बैरिया तहसील क्षेत्र गोंहिया छपरा का पूरा मामला है। पीड़ित महिला अपने जिंदा होने के सबूत दे रही है। पीड़ित महिला ने कहा सरकारी अभिलेखों में उनके बड़े पिता के 6 बेटों ने अधिकारियों की मिलीभगत से मुझे राजस्व विभाग के फाइलों में मृत घोषित कर दिया और पूरी प्रॉपर्टीज अपने नाम करवा ली।
वहीं बलिया डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि तीन दिनों में जांच कर आरोपियों के साथ साथ जिम्मेदार अधिकारी पर भी सख्त कार्रवाई होगी।