Chamoli के स्कूल में भालू का आतंक, पोखरी में फिर छात्र पर किया हमला, डीएम ने बदली आंगनबाड़ी- स्कूलों की टाइमिंग

Chamoli:  जनपद के पोखरी ब्लॉक के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरिशंकर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक भालू ने विद्यालय प्रांगण में मौजूद एक छात्र पर हमला कर दिया। भालू छात्र को उठाकर पास की झाड़ियों में ले गया, जहां उसने बच्चे पर नाखूनों से हमला किया और उसके कपड़े फाड़ दिए।

घटना के दौरान विद्यालय की एक छात्रा और एक शिक्षक ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और भालू का पीछा किया, जिसके बाद किसी तरह छात्र को झाड़ियों से बाहर निकाला जा सका। घायल छात्र को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया।

इस घटना से विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने वन विभाग और शासन-प्रशासन से मांग की है कि ऐसे गंभीर मामलों का तत्काल संज्ञान लिया जाए, ताकि भविष्य में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्कूलों का समय बदला, डीएम ने दिए निर्देश 

इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर आदेश जारी किए हैं।जिसके तहत अब सभी स्कूल प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से 15 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के कुछ विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों तक जाने वाले मार्ग वन क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम/बाल विकास अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी