हरिद्वार में एक युवक कनखल क्षेत्र में गंग नहर के किनारे बियर की बोतलें रखकर लोगों से फॉलो करने की अपील कर रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट -सोनू उनियाल
धर्मनगरी हरिद्वार की पहचान अन्न-कपड़ा और अन्य जरूरी सामान बांट पुण्य लाभ प्राप्त करने को लेकर है, लेकिन सोशल मीडिया पर थोड़े से लाइक-कमेंट और यूजर्स बढ़ाने के चक्कर में आज के युवा धर्मनगरी की मर्यादा से खिलवाड़ करने से भी नही चूक रहे है, ताजा मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहाँ पर अंकुर नाम का एक यूटूबर शराब प्रतिबंधित क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को बीयर बांट रहा है। युवक द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर कनखल क्षेत्र में गंग नहर के किनारे बीयर चैलेंज देता दिख रहा है साथ ही बीयर को गंग नहर किनारे छुपाता दिख रहा है। अंकुर नाम के इस इंस्टाग्राम प्रोफाइल में कई ऐसी वीडियो हैं, जहां युवक किसी भी स्थान पर बियर की बोतलें रख देता है और अपने फॉलोअर्स से उसे उठाने की एवज में फॉलो करने को कहता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर तीर्थ पुरोहितों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है, वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तीर्थ पुरोहित समाज ओर श्री गंगा सभा के पुरोहित उज्वल पंडित ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर अपने यूजर्स और लाइक कमेंट बढ़ाने के चक्कर में अंकुर चौधरी नाम का युवक धर्म नगरी हरिद्वार की मर्यादा के साथ खिलवाड़ कर रहा है और कनखल जैसे पवित्र क्षेत्र में लोगों को बियर के लिए आमंत्रित कर रहा है युवक द्वारा किया जा रहा है..
ये भी पढ़ें 👉:राजधानी में बार के बाउंसरों ने की युवकों की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
यह कार्य धर्मानगर हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा के खिलाफ है ,जिससे न केवल हरिद्वार बल्कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धा वालों की आस्था खंडित होती है इसलिए वह हरिद्वार पुलिस से आग्रह करते हैं कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।