उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर चमकी प्रतिभा

वाण गांव की भागीरथी विष्ट ने अपोलो न्यू दिल्ली मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीते दो लाख रुपए

दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में आयोजित अपोलो न्यू दिल्ली मैराथन के 10वें संस्करण का आयोजन रविवार को किया गया। इस मैराथन में 25,000 प्रतिभागियों के बीच चमोली जनपद के देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गांव वाण की भागीरथी बिष्ट ने 2 घंटे 48 मिनट 59 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस शानदार उपलब्धि के साथ भागीरथी ने दो लाख रुपए की ईनामी धनराशि भी हासिल की।

भागीरथी की इस कामयाबी से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के साथ-साथ जनपद और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। इस चैंपियनशिप में मिली सफलता से उनकी आगामी एशियन गेम्स में क्वालीफाई होने की राह भी आसान हो गई है। उनकी इस उपलब्धि से जनपद चमोली सहित पूरे देवाल क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

भागीरथी बिष्ट के कोच सुनील शर्मा ने बताया कि उन्होंने 42 किलोमीटर की दौड़ 2 घंटे 48 मिनट 59 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व भी भागीरथी ने कई मैराथन दौड़ों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर निवासी और अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने बताया कि इन दिनों ‘फ्लाइंग गर्ल’ भागीरथी अपनी रफ्तार से दुनिया के फलक पर चमकने के लिए उत्तराखंड के पौड़ी जनपद स्थित रासी स्टेडियम में कड़ी मेहनत कर रही हैं।

चमोली जनपद के अंतिम विकासखंड देवाल में वाण गांव की रहने वाली भागीरथी ने संघर्ष और संसाधनों की कमी के बीच दौड़ की शुरुआत की थी। अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी भागीरथी मात्र तीन वर्ष की उम्र में अपने पिता को खो चुकी थीं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने घर के सभी कार्यों में योगदान दिया और खेतों में भी हल चलाया।

भागीरथी का एक ही सपना है कि वह ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर मैराथन में स्वर्ण पदक जीतें और देश का नाम रोशन करें। इसके लिए वह लगातार मेहनत कर रही हैं