भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल से ज़्यादा समय बाद दिल्ली में शानदार वापसी की है। भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए 48 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। दिल्ली में बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा? बीजेपी में सीएम पद के कई दावेदार सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन हैं इस दौड़ में शामिल प्रमुख चेहरे।
-
परवेश वर्मा – जाट नेता की मजबूत दावेदारी
परवेश वर्मा केवल दिल्ली के प्रमुख युवा चेहरों में ही नहीं हैं, बल्कि जाट सीएम बनाने से ग्रामीण दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और राजस्थान के जाट वोटरों में भी भाजपा की पकड़ और मजबूत हो सकती है।
-
विजेंद्र गुप्ता – बीजेपी का वैश्य चेहरा
विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। AAP की लहर के बावजूद उन्होंने पिछले दोनों विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया है। वैश्य समुदाय से आने के कारण उनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है।
-
जितेंद्र महाजन – RSS के करीबी
रोहतास नगर से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले जितेंद्र महाजन RSS के करीबी माने जाते हैं। वह भी वैश्य समुदाय से आते हैं और संगठन में मजबूत पकड़ रखते हैं।
-
दुष्यंत गौतम – दलित कार्ड
दिल्ली में सीएम पद के लिए दुष्यंत गौतम का नाम भी तेजी से उभरा है। बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर दलित समुदाय को मजबूत संदेश दे सकती है। वह पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता भी हैं।
-
मनजिंदर सिंह सिरसा – सिख समुदाय की मजबूत आवाज़ ( दिल्ली के cm बन सकते हैं!)
मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली में सिख समुदाय के बड़े नेता माने जाते हैं। पूर्व विधायक और अकाली दल से जुड़े रहे सिरसा बीजेपी में आने के बाद सिखों के बीच पार्टी का प्रभाव बढ़ाने में सफल रहे हैं। अगर बीजेपी सिख समुदाय को साधना चाहती है, तो सिरसा एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं।
-
क्या कोई महिला बन सकती है सीएम?
बीजेपी के पास महिला सीएम के रूप में भी कुछ प्रमुख नाम हैं। यदि पार्टी महिला को सीएम बनाती है, तो यह महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देगा और विभिन्न जातीय समूहों के बीच संतुलन साधने में मदद करेगा।
संभावित महिला उम्मीदवार:
- बांसुरी स्वराज – स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी, एक तेजतर्रार नेता और नई पीढ़ी की पसंद।
- मीनाक्षी लेखी – जनता के बीच लोकप्रिय और अनुभवी नेता।
- स्मृति ईरानी – भाजपा की फायरब्रांड नेता, जिन्होंने कई बड़े मंत्रालय संभाले हैं।
-
मनोज तिवारी – पूर्वांचली समुदाय का बड़ा चेहरा
मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रह चुके तिवारी पूर्वांचली समाज के सबसे बड़े नेता बनकर उभरे हैं। उनकी लोकप्रियता और संगठन पर पकड़ को देखते हुए वे भी रेस में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👉:Delhi Election Result: AAP को तगड़ा झटका, अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया हारे, CM आतिशी कड़े मुकाबले में जीतीं
दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की रेस बेहद दिलचस्प होती जा रही है। भाजपा के पास कई योग्य चेहरे हैं, जो इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं। पार्टी हाईकमान किसे चुनता है, यह देखने वाली बात होगी, लेकिन इतना तय है कि दिल्ली में बीजेपी की यह जीत नया राजनीतिक समीकरण स्थापित कर सकती है