Blast in delhi: सोमवार को लाल किले के करीब हुए ब्लास्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहला दिया। धमाका आतंकी था या कुछ और फिलहाल इस पर कोई भी जानकारी नहीं आई है लेकिन इस ब्लास्ट ने कई मासूमों की जान ले ली है।
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम करीब सात बजे एक कार में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही वहां खड़ी कई कारों में आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एनआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर को अलर्ट पर रखा गया है।
इस विस्फोट में अब तक 10 लोगों के मरने और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। साथ ही वह उस जगह भी गए जहां पर ब्लास्ट हुआ था।
हिरासत में सलमान
कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
धमाके के बाद बोले गृह मंत्री
धमाके के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास आई-20 कार में धमाका हुआ है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं। सीपी दिल्ली से बात हुई वह मौके पर हैं स्पेशल ब्रांच के प्रभारी सभी संभावनाओं पर जांच कर रहे हैं। हम नतीजा जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।
पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति शोक जताया
पीएम मोदी ने दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-‘आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।
अब तक 20 लोगों की पहचान हुई, देखें पूरी सूची-
1 शाइना परवीन, पिता मोहम्मद सैफुल्लाह, निवासी दिल्ली 23
2 हर्षुल, पिता संजीव सेठी, निवासी गदरपुर, उत्तराखंड 28
3 शिवा जायसवाल, पिता अज्ञात, निवासी देवरिया, यूपी 32
4 समीर, पिता अज्ञात, निवासी मंडावली, दिल्ली 26
5 जोगिंदर, पिता अज्ञात, निवासी नंद नगरी, दिलशाद गार्डन, दिल्ली 28
6 भवानी शंकर सामरा, पिता अज्ञात, निवासी संगम विहार, दिल्ली 30
7 अज्ञात 35
8 गीता, पिता शिव प्रसाद, निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली 26
9 विनय पाठक, पिता रामाकांत पाठक, निवासी आया नगर, दिल्ली 50
10 पप्पू, पिता दूधवी राम, निवासी आगरा, यूपी 53
11 विनोद, पिता विशाल सिंह, निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली 55
12 शिवम झा, पिता संतोष झा, निवासी उस्मानपुर, दिल्ली 21
13 अज्ञात (अमन) 26
14 मोहम्मद शहनवाज़, पिता दिवंगत अहमद जमान, निवासी दरियागंज, दिल्ली 35
15 अंकुश शर्मा, पिता सुधीर शर्मा, निवासी ईस्ट रोहिताश नगर, शाहदरा, दिल्ली 28
16 अशोक कुमार, पिता जगबंश सिंह, निवासी अमरोहा, यूपी 34
17 अज्ञात 35
18 मोहम्मद फारुख, पिता अब्दुल कादिर, निवासी दरियागंज, दिल्ली 55
19 तिलक राज, पिता किशन चंद, निवासी हमीरपुर, हिमाचल 45
20 अज्ञात 52
21 अज्ञात 58
22 अज्ञात 28
23 अज्ञात 30
24 मोहम्मद सफवान, पिता मोहम्मद गुफरान, निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली 28
25 अज्ञात 35
26 मोहम्मद दाऊद, पिता जानुद्दीन, निवासी लोनी, गाज़ियाबाद, यूपी 31
27 किशोरी लाल, पिता मोहन लाल, निवासी यमुना बाज़ार, कश्मीरी गेट, दिल्ली 42
28 आज़ाद, पिता रसुद्दीन, निवासी करताल नगर, दिल्ली
