Budget 2024: केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को मिला स्पेशल सहायता पैकेज, CM धामी ने जताया आभार

Budget Session 2024: वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। जिस पर सीएम धामी ने पीएम, वित्त मंत्री का आभार जताया।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट पेश किया। ऐसा पहली बार हुआ जब आम बजट पेश करने के दौरान उत्तराखंड का जिक्र हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान को लेकर सरकार मदद करेगी। जिस पर सीएम धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार करेगी मदद

सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख किया जाना ऐतिहासिक निर्णय है। इसके माध्यम से देश के गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यम और अधिक सशक्त होंगे। निश्चित तौर पर इन क्षेत्रों के मजबूत होने से देश की आर्थिकी सशक्त होगी। कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्णय विकसित भारत के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

सीएम ने जताया पीएम, वित्त मंत्री का आभार

केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए स्पेशल सहायता पैकेज देने की घोषणा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार जताया। कहा कि इस स्पेशल पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य की विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी।

अब तक हुआ नुकसान

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, 15 जून से यानी मानसून सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक प्राकृतिक आपदाओं में 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 16 लोग घायल हुए हैं, जबकि, 48 मवेशियों भी मारे गए हैं। करीबन 530 घरों को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें 👉:Budget 2024: सोना-चांदी, मोबाइल फोन समेत कैंसर की दवाओं तक क्या हुआ सस्ता, क्या- महंगा? जानिए

वहीं आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि यह नुकसान का एक बेहद छोटा सा हिस्सा है। हर साल भूस्खलन के चलते टूटने वाली सड़कों से राज्य सरकार का करोड़ों का नुकसान होता है। इसके अलावा बादल फटने की घटनाओं से बड़े स्तर पर नुकसान होता है। ऐसे में उम्मीद है कि केंद्र से मिलने वाले इस बजट से मदद मिलेगी।