Budget 2024: वित्त मंत्री ने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने कहा कि दवाओं और मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी घटाई जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पहला बजट पेश किया। इसमें वित्त मंत्री सीतारमण ने कई अहम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और घटाने का एलान किया है। आइये जानते हैं कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा….
क्या हुआ सस्ता
कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
एक्सरे ट्यूब पर छूट
मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
फिश फीड पर ड्यूटी घटी
देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
क्या हुआ महंगा
प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
हवाई सफर महंगा
सिगरेट भी महंगी हुई
भारत बनेगा स्मार्टफोन का सबसे बड़ा बाजार
वित्त मंत्री के इस एलान के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग हब बन सकता है। अभी भी भारत में हर महीने करोड़ों मोबाइल फोन का प्रोडक्शन हो रहा है लेकिन इस बजट के बाद इसमें और इजाफा होने की उम्मीद है।
तमाम मोबाइल कंपनियां भारत में अपने फोन का प्रोडक्शन कर रही हैं जिनमें एपल से लेकर सैमसंग, शाओमी, गूगल, ओप्पो, रियलमी जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इस फैसले से चीन को बड़ा झटका लगेगा , क्योंकि अभी चीन सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का उत्पादन कर रहा है लेकिन सरकार के इस फैसले से चीन की जगह भारत ले सकता है।
लोगों को मिलेगा रोजगार
मैन्यूफैक्चरिंग में इजाफा होने के साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा, क्योंकि नए-नए प्लांट लगेंगे और जो प्लांट पहले से मौजूद हैं वो अपनी प्रोडक्शन क्षमता में इजाफा करेंगे। सीमा शुल्क के कम होने का फायदा भारत में प्रोडक्शन करना आसान होगा, क्योंकि कच्चे माल दूसरे देशों से ही आते हैं। सरकार के इस फैसले से चीन को काफी नुकसान होगा।