Buffalo attacked: आक्रामक हुईं भैंस, मालकिन पर किया जानलेवा हमला, हायर सेंटर रेफर 

चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ चूला गांव में बुधवार दोपहर को पालतू भैंस ने हमला कर अपनी मालकिन 65 वर्षीय जीवंती देवी पत्नी भवानी दत्त जोशी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। भैंस के हमले में जीवंती देवी का पेट फट गया और हाथ में गंभीर चोटे आई हैं । आनन फानन में परिजन घायल जीवंती देवी को 108 के जरिए 40 किलोमीटर दूर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

वहीं घायल महिला के पुत्र पूर्व सैनिक देव जोशी ने बताया उनकी पत्नी मायके गई हुई है जिस कारण उनकी मां व पिता बाहर बंधी भैंस को गौशाला में बांध रहे थे तभी भैंस ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मां को काफी चोटे आई है तथा उनके पिता चोटिल हो गए।