क्रेन ऑपरेटरो की दादागिरी! हाइड्रा को खाई से निकालने के लिए एनएच कर दिया बंद, फंसे रहे वाहन..जानें क्या है पूरा मामला 

यात्रियों के द्वारा क्रेन मालिकों से वाहनों को निकलने देने को कहा गया पर उनके द्वारा उनकी एक न सुनी गई। जिस कारण यात्रियों में आक्रोश फैल गया।


चंपावत टनकपुर एनएच में चलथी के पास पिछले महीने एक हाइड्रा क्रेन खाई में गिर गया था जिसमें चालक की मौत हो गई थी। वही शुक्रवार को हाइड्रा क्रेन को खाई से निकालने के लिए 3 क्रेने एनएच में पहुंची क्रेन ऑपरेटरो के द्वारा बिना किसी के परमिशन के एनएच बंद कर क्रेन को निकालने का कार्य शुरू कर दिया, जिस कारण एनएच में एंबुलेंस सहित सैकड़ो यात्री व वाहन फंस गए।

एनएच बंद होने से यात्री परेशान 

यात्रियों में कई लोगों को ट्रेन पकड़नी थी ,कई लोग दशहरे में अपने घरों को आ रहे थे। एंबुलेंसो को भी मरीजों को लेकर समय पर अस्पताल पहुंचाना था पर सभी लोग एक घंटे तक क्रेन ऑपरेटर की दादागिरी से एनएच में फंसे रहे। यात्रियों के द्वारा क्रेन मालिकों से वाहनों को निकलने देने को कहा गया पर उनके द्वारा उनकी एक न सुनी गई। जिस कारण यात्रियों में आक्रोश फैल गया।

फंसे यात्रियों में आक्रोश

यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए क्रेन मालिकों ने क्रेन को किनारे किया तब जाकर वाहन निकलने शुरू हुए। यात्रियों व वाहन चालकों ने कहा क्रेन को खाई से निकालने का कार्य एनएच में यातायात बंद होने के बाद करना चाहिए। दिन में यात्रियों को जाम में फंसा कर परेशान करा जा रहा है।

ये भी पढ़ें 👉:जनता मिलन: CM ने प्रदेशभर से आए लोगों की सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण के दिए निर्देश

वहीं वाहन चालकों ने कहा आजकल एनएच सीमित समय तक वाहनों के लिए खुला रहता है, उन्हें यात्रियों को समय पर पहुंचाना पड़ता है इस प्रकार के कार्य यातायात बंद होने के बाद करने चाहिए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। वही लोगों ने प्रशासन से क्रेन मालिकों पर एनएच को बंद करने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की है।