राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने की बैठक 

देहरादून। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में श्री देवसुमन नगर मंडल और शहीद दुर्गा मल्ल मंडल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने और अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैठक में कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनसंपर्क बढ़ाएं और लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में 29 मार्च को सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा एक बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आम जनता को योजनाओं का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री गणेश जोशी ने अधिक से अधिक लोगों से इस शिविर में शामिल होने की अपील की ताकि वे सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ उठा सकें।