अभिनेता आर माधवन को केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी,
बने FTII के नए अध्यक्ष
अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आर माधवन को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। अनुराग ठाकुर ने लिखा, “अभिनेता माधवन को अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक बधाई। मुझे यकीन है कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत नैतिकता इस संस्थान को समृद्ध करेगी, सकारात्मक बदलाव लाएगी और इसे उच्च स्तर पर ले जाएगी. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.”
आर माधवन का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। इससे पहले यह जिम्मेदारी शेखर कपूर निभा रहे थे। मार्च के महीने में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। जिसके बाद नया अध्यक्ष आर माधवन को नियुक्त किया गया है।