चंबा टैक्सी स्टैंड भूूस्खलन ने ले ली 5 ज़िंदगियां 

टिहरी। चंबा टैक्सी स्टैंड भूूस्खलन हादसे में एक मासूम समेत 5 लोगों की जान चली गई।

बता दें कि चंबा पुलिस थाना के पास सोमवार दोपहर टैक्सी स्टैंड पर पहाड़ी से भूूस्खलन हो गया था। पहाड़ी से आए सैकड़ों टन मलबे में दो कार, एक स्कूटी और बाइक दब गईं। वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया। जिसके बाद 6 JCB मशीनें, एक पोकलैंड मलबा हटाने में लगाए गए । रातभर डीएम की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला।  सुबह तक पूरी तरह से मलबा हटाने के बाद चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया है। इस हादसे में 5 शव बरामद किए गए हैं। जिसमें 2 महिला, 2 पुरुष और एक चार माह का बच्चा शामिल है।

वहीं भूस्खलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से थाना के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया है।