Chamoli: देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर से पीएम धन धान्य योजना के शुभारंभ के मौके पर शनिवार को जनपद चमोली में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित चिंतन शिविर में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
जिला पंचायत सभागार, गोपेश्वर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट और जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर शुरू की गई पीएम धन धान्य योजना सीमांत क्षेत्र के किसानों के लिए भी उम्मीद की किरण लेकर आया है। योजना के संचालन से चमोली जनपद के किसानों को भी अपनी आर्थिकी को मजबूत करने के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने योजना के लिए जनपद चमोली का चयन करने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि उत्पाद को बढ़ाते हुए किसानों की आय मजबूत करने के लिए पीएम धन धान्य योजना और दलहन आत्मनिर्भरता अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसे माध्यम से कृषि, उद्यान, पशुपालन, भेषज, मत्स्य, रेशम, एनआरएलएम और सहकारिता विभाग के सहयोग से किसानों को आत्मनिर्भर करने की योजना है। बताया कि केंद्र सरकार की ओर योजना के लिए देश के सौ जनपदों में चमोली को भी चयनित किया गया। ऐसे में अब जिला प्रशासन की ओर से कृषि उत्पादक को बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार की जाएगी। जिससे जनपद के कृषि उत्पाद को राष्ट्रीय कृषि इंडेक्स तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जिसके लिए सभी विभागों के समन्वय से कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आनंद भाकुनी, मुख्य उद्यान अधिकारी नितेंद्र सिंह, भेषज संघ के सचिव विवेक कुमार, पशुपालन विभाग के डॉ पुनीत भट्ट सहित अन्य अधिकारी और काश्तकार मौजूद थे।