Chamoli: मैठाणा न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर में 53 शिकायतें मिली, 15 का मौके पर निस्तारण

Chamoli: जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को चमोली की मैठाणा न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के 400 से अधिक ग्रामीणों को विभागीय सेवाओं से लाभान्वित किया गया।

न्याय पंचायत मैठाणा में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को ओर से 53 शिकायतें दर्ज की गई। शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते हुए 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। साथ ही शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित शिविर में 61, होम्योपैथिक विभाग की ओर से 40, आयुर्वेदिक विभाग की ओर से 38 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ ही जिला पूर्ति विभाग की ओर से आयोजित कैंप के दौरान 32 उपभोक्ताओं की केवाईसी करवाई गई। कृषि विभाग की ओर से 10 किसानों का फसल बीमा हेतु पंजीकरण करने के साथ ही 8 कृषकों को छोटे कृषि यंत्रों का वितरण किया गया।

न्याय पंचायत रोहिड़ा में भी बहुउद्देशीय शिविर

वहीं जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत न्याय पंचायत रोहिड़ा में भी बहुउद्देशीय शिविर का उप जिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान यहां ग्रामीणों को ओर से 49 शिकायतें दर्ज की गई। यहां ग्रामीणों की ओर से दर्ज अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग सही अन्य विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

इस दौरान बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माननीय उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, जिला महामंत्री अरुण मैठाणी, संजय रावत, जिला पंचायत सदस्य सुरेश कुमार बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख संतोषी देवी आदि मौजूद थे।