Chamoli: पुरस्कार वितरण के साथ हुआ 73वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का समापन

Chamoli: 73वाँ राज्यस्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गौचर 2025 का समापन गुरुवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला ने कहा कि ऐसे मेले हमारी कृषि, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने गौचर मेले को ऐतिहासिक बताते हुए इसके स्वरूप में और निखार लाने की आवश्यकता पर बल दिया। समापन अवसर पर गिरीश भारती एवं टीम नंदानगर द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगड़ ने मेले के सफल संचालन पर सभी विभागों, शिक्षकों, समाजसेवियों, राजस्व व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस दौरान विभिन्न विभागों, दुकानों, स्टॉलों तथा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

अंतिम सांस्कृतिक संध्या लोक गायक दर्शन फर्स्वाण और इन्दर आर्य के नाम रही, जिनकी प्रस्तुतियों पर दर्शक उत्साहपूर्वक झूमते रहे। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश एवं जिला पंचायत सदस्य रेखा बिष्ट द्वारा किया गया।