Chamoli: उत्तराखंड के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को प्रातः परिवार सहित बदरीनाथ धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने विधिवत हवन-यज्ञ एवं पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीविशाल से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंत्री जोशी ने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामनाएँ कीं।
इसके उपरांत प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी देश के प्रथम गांव माणा पहुंचे। मंत्री जोशी ने माणा आगमन पर भारतीय सेना के जवानों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके उत्साह एवं सेवा भाव की सराहना की।ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने माणा बाजार का भ्रमण किया, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों, तीर्थयात्रियों एवं दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व सुझावों पर संवाद किया।
उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर यात्रा व्यवस्था एवं सुविधाओं की भी जानकारी ली। माणा बाजार में मंत्री गणेश जोशी ने स्थानीय उत्पादों की खरीददारी करते हुए डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान किया और लोगों को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को जिलाधिकारी सभागार, गोपेश्वर में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद चमोली में कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के माध्यम से जनपद का सर्वांगीण विकास और कायाकल्प संभव है, इसके लिए सभी विभाग सामंजस्य के साथ कार्य करें।
