Chamoli: थराली के चेपडो में नाराज आपदा प्रभावितों ने रोका सड़क खुलवाने का कार्य, प्रशासन से वार्ता के बाद माने

Chamoli: थराली के चेपडो में मंगलवार को आपदा प्रभावितों ने अभी तक नुकसान का मुआवजा न मिल पाने पर अपना रोष प्रकट करते हुए सड़क खुलवाने का कार्य बंद करवाया। सूचना मिलने पर थराली उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ,थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,राज्यमंत्री बलवीर घुनियाल मौके पर पहुंचे और प्रभावितों से वार्ता कर आश्वासन दिया गया।

उपजिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क खुलवाने को राजी हुए। उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट ने आपदा प्रभावितो को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस आपदा में जिस भी प्रभावित का जितना नुकसान हुआ है उसका आंकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धराली की तर्ज पर थराली के लिए मुख्यमंत्री धामी द्वारा विशेष राहत पैकेज का ऐलान किया है। उसी के आधार पर आपदा प्रभावितों को मुआवजा वितरण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand: थराली क्षेत्र को भी धराली की तर्ज़ पर मिलेगा विशेष राहत और पुनर्वास पैकेज, सीएम धामी के निर्देश

बता दें कि बुजुर्ग पूर्व सैनिक गंगा दत्त जोशी अभी भी लापता हैं। उनकी खोज के लिए एलएनटी मशीन द्वारा पिंडर नदी के किनारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और राहत बचाव टीम लगातार ढूँढखोज में जुटी हुई है। वहीं आपदा प्रभावितों से वार्ता के बाद थराली देवाल सड़क को चेपडो में खुलवाने का कार्य भी सुचारू हो गया है ।