Chamoli: गणतंत्र दिवस को लेकर चमोली पुलिस अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र जिलेभर में संघन चेकिंग अभियान जारी

Chamoli: गणतंत्र दिवस के पावन पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से चमोली पुलिस द्वारा जनपद भर में संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत करने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्ण सतर्कता एवं अलर्ट मोड में रहते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद के अंतर्जनपदीय बैरियरों पर वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। इसके साथ ही होटल, ढाबा, बस अड्डों, टैक्सी स्टैण्ड, सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।

 

एसपी के आदेशों के क्रम में समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमों द्वारा संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की जा रही है तथा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखी जा रही है।

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग, चंपावत, उत्तरकाशी, बागेश्वर जिले को मिला State Best Electoral Practices Award 

होटल एवं ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने यहां ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पहचान पत्र, फोटो एवं ठहरने का कारण सत्यापित कर रजिस्टर में अंकित करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना अथवा डायल-112 पर देने की हिदायत दी गई है।