Chamoli Cloudburst: सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित नन्दानगर का दौरा, पीड़ितों से मिलकर सुनीं समस्याएं, दिया हर संभव मदद का भरोसा 

Chamoli Cloudburst:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को आपदा प्रभावित नन्दानगर क्षेत्र के कुंतरी गाँव पहुँचे। यहां मुख्यमंत्री ने ज़मीनी हकीकत का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की की समीक्षा की।

इस दौरान आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और हर संभव मदद का भरोसा दिया । इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलकर कई बुजुर्ग भावुक नजर आए।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसवाड़ा, मोखमल्ला सहित अन्य आपदा प्रभावित गाँवों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

 

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, जिलाधिकारी सन्दीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक  सर्वेश पंवार सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।