
Chamoli Cloudburst: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर थराली क्षेत्र में आपदा राहत कार्य तेज गति से चल रहे हैं। जिला प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एसएसबी द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
उत्तराखण्ड जहां एक और उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के दुख से अभी तक उभर भी नही पाया था कि चमोली जिला के थराली में आई आपदा ने फिर से प्रदेश को चिंता में डाल दिया है। यहां देर रात बादल फटने से भारी तबाही मची है। टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने के कारण तहसील परिसर, चेपड़ो बाजार, कोटदीप बाजार और कुछ घरों में 1 से 2 फीट मलबा घुस गया और कुछ वाहन भी मलबे में दबे है।
एक की मौत, एक अभी भी लापता
ग्राम संगवाड़ा में एक मकान में मलबा आने के कारण एक युवती मलबे में दब गयी थी जिसके शव को रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा अतिवृष्टि के कारण ग्राम चेपड़ो में एक व्यक्ति लापता है जिसकी खोजबीन प्रशासन द्वारा की जा रही है। वही चार घायलों प्रकाश जोशी,शम्भू प्रसाद ,बलवंत सिंह,गिरीश चन्द्र को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है।
वहीं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो में रिलीफ सेंटर बनाया गया है। साथ ही लोगों को रिलीफ सेंटर तक लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गयी है।
ये भी पढ़ें 👉:Chamoli Cloudburst: पहले धराली अब थराली में कुदरत का कहर, आधी रात को फटा बादल, मची तबाही, युवती का शव बरामद
मौके पर जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, डीडीआरएफ के 7 जवान, एनडीआरएफ के 27 जवान, एसडीआरएफ के 12 जवान, एसएसबी ग्वालदम के 12 जवान, बीआरओ, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 चिकित्साधिकारी, 6 स्टाॅफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट, 1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस जीवन रक्षक औषधि सहित एलर्ट मोड पर है, इसके अतिरिक्त दो 108 एम्बुलेंस एवं 2 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग में तैनात कर दी गयी है। अतिरिक्त 2 चिकित्साधिकारी पीएचसी देवाल से भी तैनाती की गयी है।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।