Chamoli Cloudburst: नंदानगर की भीषण आपदा के बीच आज उम्मीद की किरण तब दिखी जब लगभग 16 घंटे तक मलबे में दबे रहने के बाद एक व्यक्ति को ज़िंदा बाहर निकाला गया।
पुलिस, प्रशासन, SDRF व NDRF की टीमों ने लगातार चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यह सफलता हासिल की। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे तुरंत प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। यह घटना न केवल रेस्क्यू टीमों की लगन और साहस का प्रतीक है, बल्कि इस बात का भी संदेश है कि आशा कभी नहीं छोड़नी चाहिए।
नंदानगर घाट में 2 शव बरामद
बता दें कि चमोली के नंदानगर में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। इस आपदा में अब तक 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक शव सरपाड़ी और दूसरा कुन्तरी लगा फाली गांव से मिला है, जबकि अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।
इस हादसे में 32 पशुओं की भी मौत हो गई है। वहीं राहत की बात यह है कि नंदानगर घाट क्षेत्र की 90 प्रतिशत विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है और नंदप्रयाग से लेकर शेरा गांव तक सड़क मार्ग भी सुचारु कर दिया गया है, हालांकि बादल फटने के कारण कुन्तरी और धुर्मा गांव में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।