Chamoli Cloudburst Update: नंदानगर आपदा में कुंतरी से 7 शव बरामद, धूर्मा के लापता 2 की तलाश जारी

Chamoli Cloudburst Update: चमोली के नंदानगर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। कुंतरी लगा फाली, सरपाणी क्षेत्र में तहसील प्रशासन एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और पुलिस की मदद से मलबे में दबे लोगों का बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। आज शुक्रवार को यहां पांच शव बरामद हुए। दो शव पूर्व में मिल चुके हैं। जबकि एक व्यक्ति कुंवर सिंह(42) पुत्र बलवंत सिंह जीवित मिले हैं। जिनका इलाज हायर सेंटर में जारी है। वहीं धुर्मा गांव के 2 लापता लोगों की तलााश जारी है।

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार लगातार मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिला रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सेरा-धुर्मा सड़क, जो आपदा के दौरान पूरी तरह वाश आउट हो गई थी, को शीघ्र सुचारु करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही पैदल मार्ग बहाल करने और प्रभावितों तक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य तेजी से जारी है। हेली सेवा के माध्यम से फूड पैकेट और राशन किट आपदा प्रभावित गांव धुर्मा में भेजे जा रहे हैं ताकि किसी भी परिवार को भोजन या अन्य जरूरी वस्तुओं की कमी न हो।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान राहत शिविरों का निरीक्षण भी किया और राहत शिविर मरिया आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने राहत शिविर में ठहरे लोगों से भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तत्परता से उनकी देखभाल कर रहा है और हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं। सड़कों और संपर्क मार्गों को बहाल करने, प्रभावितों तक खाद्य सामग्री और चिकित्सा सुविधा पहुंचाने तथा पुनर्वास की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।

 

जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ा है । इस दौरान आपदा प्रभावित क्षेत्र में एसडीएम आर के पाण्डेय,एसडीएम सोहन सिंह रांगण,पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी, तहसीलदार दीप्ति शिखा एवं अन्य जिलास्तरीय एवं तहसील के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहें।