Chamoli: पुलिस मैदान गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ सहकारिता मेले का शुभारंभ

Chamoli: अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तहत जिला प्रशासन, सहकारिता विभाग और चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से आयोजित सहकारिता मेले का सोमवार को पुलिस मैदान गोपेश्वर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से साथ शुभारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की ओर स्टॉल लगाए गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के संदेश को भी प्रसारित किया गया।

पुलिस मैदान गोपेश्वर में मेले का शुभारंभ के मौके पर राज्य के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता के संकल्प को मजबूत करने के लिए सहकारिता मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक राज्य में 6 स्थानों पर आयोजित सहकारी मेलों के माध्यम से 1 लाख से अधिक लोग सीधा लाभ ले चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारिता मेले संस्कृति संरक्षण और प्रगति के साझा प्रयास हैं।इस मौके थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लघु और कुटीर उद्योगों को मजबूत करने का काम कर रही हैं।