Chamoli: आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य और सड़कों की समीक्षा, एडवांस राशन ना पहुंचने पर नाराज़ हुए डीएम 

Chamoli। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एडवांस राशन (अक्तूबर माह का) नहीं पहुंचाने पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। डीएम ने शीघ्र सभी प्रभावित क्षेत्रों में अक्तूबर माह का राशन पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क बंद होने पर वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। साथ ही नवंबर महीने का भी राशन इसी महीने पहुंचा दिया जाए ताकि सड़क बंद होने की स्थिति में दिक्कत न हो। साथ ही एसडीएम व तहसीलदार को इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

जिलाधिकारी ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों और नंदानगर व थराली में किए जा रहे राहत कार्यों और सड़कों के संबंध में समीक्षा बैठक की। अधिकारी वर्चुअली जुड़े।

डीएम ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई व ब्रिडकुल को सड़कों का सुधारीकरण कार्य तेजी से करने, सड़क सुधारीकरण की प्रगति की प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। क्षेत्रों में अक्तूबर माह का राशन नहीं भेजे जाने पर डीएम ने नाराजगी जताई और शीघ्र प्रभावित क्षेत्रों में राशन पहुंचाने के निर्देश दिए।

 

कहा कि किसी भी क्षेत्र से राशन नहीं पहुंचने की शिकायत नहीं आनी चाहिए।आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि जिले में पडेर गांव-पेरी, पीपलकोटी-सल्ला रैतोली, निजमुला-गौणा-पाणा, रानों-क्वींठी, कनकचौरी-रौता और धुर्मा-कुंडी सड़क बंद हैं जिनके सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। अन्य बाधित सड़कों को जल्द खोल दिया गया है।

बैठक में एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, तहसीलदार दीप्ति शिखा, राकेश देवली, अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी और सचिन कुमार के अलावा अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहे।