Chamoli: आगामी 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की भव्य तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सभागार कक्ष में मेला अध्यक्ष/जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में द्वितीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण ने मेले की तैयारियों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की।
73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की भव्य तैयारी को लेकर बैठक
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने अधिकारियों को सभी तैयारियों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले दर्शकों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसके लिए पेयजल, शौचालय, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी रूप से सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने दुकानों के आवंटन में पूर्ण पारदर्शिता अपनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि किसी भी व्यापारी को अधिकतम दो दुकानें ही आवंटित की जाएँ। साथ ही प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण, महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए शौचालय की व्यवस्था, तथा मेले के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर भी बैठक
वहीं जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर भी विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन से स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान सम्बंधित विभागों को सभी पड़ाव स्थलों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक पड़ाव की विस्तृत कार्ययोजना मैप पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर लेने के निर्देश दिए, जिससे कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्जन क्षेत्रों में निर्बाध यात्रा संचालन के लिए हेलीपैड, मोबाइल नेटवर्क, शेल्टर होम, भोजन एवं पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था किए जाने पर जोर दिया। इस संबंध में डीएफओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्जन पड़ावों में अधिक से अधिक सैटेलाइट फोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे आपात स्थिति में त्वरित सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता के लिए अग्रिम मांग तैयार करने तथा चिकित्सा शिविर लगाकर यात्रियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना और औली रोपवे के सुधारीकरण की भी समीक्षा
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने मंगलवार को हेमकुंड साहिब की प्रस्तावित रोपवे परियोजना और औली रोपवे के सुधारीकरण की भी समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने रोपवे कार्यों को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। जिस पर उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्माण कार्यों के लिए प्रस्तावित भूमि के चयन और हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Chamoli: एसपी सर्वेश पंवार को पौड़ी SSP के पद पर स्थानान्तरण होने पर चमोली पुलिस ने दी भावभीनी विदाई
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान पर्यटन अधिकारी व रोपवे निर्माण व सुधारीकरण से जुड़ी ऐजेंसी के अधिकारियों को समंवय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हेमकुंड साहिब रोपवे के निर्माण और औली रोपवे के सुधारीकरण को लेकर सर्वेक्षण कर निजी भूमि, राजस्व भूमि और वन भूमि का चिन्हिकरण कर अधिग्रहण अथवा हस्तांतरण की प्रक्रिया को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि परियोजनाओं का निर्माण समय पर सुगमता से किया जा सके।
