Chamoli: डीएम ने की सड़कों को गड़ढा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा 

Chamoli: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों के क्रम में मानसून सत्र की समाप्ति के बाद सड़कों को गड़ढा मुक्त करने का कार्य लोनिवि, एनएच सहित सभी विभागों की ओर से किए जा रहे हैं। जिसे लेकर शनिवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी विभागीय अधिकारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने लोनिवि के साथ रेखीय विभागों की बैठक लेते हुए सड़कों को गड़ढा मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थराली और पोखरी लोनिवि के अधिकारियों को तेजी से कार्य करने और मजदूरों की संख्या बढाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सड़कों पर कार्य करने में आ रही पेरशानियों को संबंधित उप जिलाधिकारी से समंवय स्थापित कर समय से करने के भी दिए निर्देश दिए।

 

आपदा से प्रभावित गांवों के पुनर्वास और विस्थापन समीक्षा

प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गांवों के पुनर्वास और विस्थापन की प्रक्रिया को गति देने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, विभागीय परिसंपत्तियों को हुई क्षति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों के विस्थापन हेतु उपयुक्त भूमि का भूगर्भिक सर्वेक्षण कराकर विस्थापन एवं पुनर्वास के प्रस्ताव शीघ्र तैयार किये जाएं। उन्होंने कहा किया कि विस्थापन के लिए उपयुक्त भूमि का चयन भूगर्भिक सर्वेक्षण के आधार पर प्राथमिकता से किया जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित और व्यवस्थित पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य प्रभावित परिवारों को सुरक्षित आश्रय और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।साथ ही जिलाधिकारी ने विभागीय परिसंपत्तियों की क्षति को लेकर सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी परिसंपत्तियों की हानि का विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर शासन को प्रेषित करें, ताकि पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी, उप जिलाधिकारी और संबंधित विभागीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति रहे।