Chamoli: डीएम SP ने बदरीनाथ हाईवे के भनेरपानी का किया स्थलीय निरीक्षण, दो दिन बाद खुला मार्ग 

Chamoli: चमोली में दो दिन के लंबे इंतज़ार और निरंतर प्रयासों के बाद, आखिरकार भनरेपानी–पीपलकोटी के पास अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू रूप से खोल दिया गया है।

 

जिसके बाद ज्योतिर्मठ और पीपलकोटी की ओर फंसे करीब 700 तीर्थयात्रियों , वाहनों को उनके गंतव्य की ओर भेजा गया। दोपहर में पैदल आवाजाही के लिए मार्ग खोला गया था।

ये भी पढ़ें 👉:Operation Kalanemi: माथे पर त्रिपुंड, गले में माला…बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी ढोंगी बाबा गिरफ्तार

वहीं जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे के क्षतिग्रस्त भनेरपानी का स्थलीय निरीक्षण किया था।

इस दौरान उन्होंने एनएचआईडीसीएल की ओर से किए जा रहे हाईवे सुधारीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए उप जिलाधिकारी और निर्माणदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।