Chamoli: जिले में बढ़ते जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज वन सरपंचों एवं ग्रामीणों के द्वारा नगर में रैली निकाली गई। इस दौरान नगर के मुख्य चौराहे पर वन मंत्री एवं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ का पुतला दहन किया गया।
सीमांत प्रखंड ज्योर्तिमठ में बढ़ते जा रहे भालुओं और जंगली सूअरों, लंगूर, बंदरों द्वारा फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान के साथ जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने के लिए अब नीति माणा घाटी के ग्रामीणों ने सरपंच संघ के सहयोग से वन विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
मंगलवार को ज्योर्तिमठ मुख्य बाजार में रैली और प्रदर्शन के साथ साथ नटराज चौक पर नीति माणा घाटी से पहुंचे सरपंचों और ग्रामीणों मातृ शक्तियों ने एकजुट होकर विरोध जताते हुए वन विभाग का पुतला दहन किया। गुस्साए ग्रामीणों और सरपंच संघ द्वारा DFO नन्दा देवी गो बैक के नारे लगाए गए।
इसके बाद सभी ने मिलकर SDM ज्योतिर्मठ कार्यालय से सूबे के मुखिया को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी मांगों के जल्द निदान की गुहार लगाई।
