Chamoli: पूर्व सीएम हरीश रावत ने थराली आपदाग्रस्त क्षेत्रों का लिया जायजा, दूरस्थ गांवों में गहराते खाद्यान्न संकट पर जताई चिंता 

Chamoli: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत मंगलवार को थराली पहुंचे। उन्होंने आपदा से जूझ रहे थराली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया और सोल घाटी समेत कई गांवों में सड़के बंद होने के कारण गहराते खाद्यान संकट पर अपनी चिंता जाहिर की। इस दौरान उनके साथ कपकोट से पूर्व विधायक ललित फ़र्श्वान भी मौजूद रहे।

हरिश रावत ने कहा कि सोल क्षेत्र में पिछले 11 दिनों से सड़क बाधित चल रही है, साथ ही कुराड़,पार्था ,सगवाड़ा,समेत देवाल विकासखण्ड में भी कई ऐसे अन्य गांव हैं जहां सड़क मार्ग बाधित होने के चलते खाद्यान संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में सरकार को हैली की मदद से खाद्यान आपूर्ति के संकट से जूझ रहे गांवों में रसद की आपूर्ति करनी चाहिए ।

थराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत चेपडो पहुंचे और यहां भी आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार आपदा प्रभावितों को हरसम्भव मदद पहुँचाये, साथ ही जिन लोगो के मकान,दुकान का नुकसान हुआ है, रोजीरोटी पर प्रभाव पड़ा है, उन्हें भी राज्य सरकार राहत देने का काम करे।

उन्होंने कहा कि चेपडो बाजार समेत इस आपदा में जिन कस्बो बाजारों को नुकसान हुआ है उन्हें पहले की ही तरह दोबारा से बसाने की दिशा में सरकार काम करे। पुनर्वास के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य भी शुरू किए जाएं और आपदा से प्रभावित थराली के विभिन्न हिस्सों में आबादी को सुरक्षित करने का काम प्राथमिकता से किया जाए।