Chamoli: जन जन की सरकार, जन जन के द्वार..देवाल के मुन्दौली और दशोली के ब्यारा गॉव में लगा बहुउद्देशीय शिविर

Chamoli: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन जन की सरकार, जन जन के द्वार के तहत सोमवार को दशोली विकासखण्ड के ब्यारा गॉव बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।उप जिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन जन की सरकार, जन जन के द्वार के तहत सोमवार को दशोली विकासखण्ड के ब्यारा गॉव में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत गडोरा के ग्राम सभा ब्यारा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान यहां जनपद के 23 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई। बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई साथ ही स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयॉ वितरित की गई।

 

शिविर में ग्रामीणों द्वारा वन,कृषि,स्वास्थ्य,विद्युत एवं लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित कुल 90 शिकायतें दर्ज करवायी गयी, जिसमें 35 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवम क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में मौजूद रही।

वहीं जनपद चमोली के विकासखंड देवाल की न्याय पंचायत मुन्दौली में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन उपजिलाधिकारी थराली पंकज भट्ट की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सहभागिता की। इस दौरान कुल 55 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 35 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्देशित किया गया।