Chamoli: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। चमोली के नन्दानगर विकासखण्ड से आगे सेरा गांव में बीती रात भारी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां मोक्ष नदी के उफान पर आने से सेरा गांव में काफी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने रात को भागकर अपनी जान बचाई है । हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
तहसील प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले में बीती रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते मोक्ष नदी उफान पर आने से ग्राम सभा सेरा में भारी नुकसान हुआ है । बताया कि नदी उफान पर होने से अवतार सिंह गुसाईं के घर में पानी घुसने से घऱ का किचन बह गया, इसके साथ ही पवन गुसाईं , शिवराज सिंह , पंकज के घरों को भी खतरा बन गया है, बताया कि ग्रामीणों ने रात्रि भर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेकर किसी तरह से रात गुजारी है।
वहीं जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है। जिलाधिकारी ने प्रभावितों को तत्काल राहत देने के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।