Chamoli: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति सूची के अंतर्गत, जनपद चमोली में तैनात उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
यह पदोन्नति उ0नि0 योगेश सक्सेना द्वारा सेवाकाल के दौरान प्रदर्शित की गई कर्तव्यनिष्ठा, कार्यकुशलता और समर्पण का प्रतिफल है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, चमोली सर्वेश पंवार ने स्टार लगाकर और मिठाई खिलाकर उनकी पदोन्नति पर हार्दिक बधाई दी।
एसपी चमोली ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन उसी समर्पण और लगन से करेंगे, जिसके लिए वे जाने जाते हैं।