Chamoli: जनपद चमोली के नंदा नगर विकासखंड के सुदूरवर्ती कनोल ग्राम सभा के लखपत सिंह नेगी (लकी) ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित Muscle mania competition में गोल्ड मेडल जीता है। लखपत नेगी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।

हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए लखपत नेगी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा भी वह अलग अलग प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुके हैं।

लखपत सिंह नेगी (लकी) मूल रूप से नंदा नगर चमोली के कनोल गांव के निवासी हैं। वह एक साधारण परिवार से हैं, उनके पिता भवान सिंह नेगी एक किसान है, जबकि माता दीपा देवी एक ग्रहणी है ।
लखपत सिंह नेगी की प्रारंभिक शिक्षा नंदा नगर घाट से संपन्न हुई है। पढ़ाई समाप्त करने के बाद उन्होंने बॉडीबिल्डिंग में अपना करियर चुना और देहरादून में आकर उन्होंने जिम ट्रेनिंग ली, इसके बाद से वह इसी क्षेत्र में नंदा नगर और प्रदेश का नाम लगातार रोशन कर रहे हैं।
