Chamoli: देवाल में सेवा सुशासन के तीन वर्ष पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

Chamoli। सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष के तहत गुरुवार को देवाल में जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ विधायक थराली भूपाल राम टम्टा एवं प्रशासक विकास खंड देवाल डॉ.दर्शन दानू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बहुउद्देशीय शिविर में सभी विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास से 4, आयुर्वेद विभाग से 48, श्रम विभाग से 15, राजस्व विभाग से 5, वन विभाग से 23, पशुपालन विभाग से 24, एनआरएलएम से 16, सौर ऊर्जा से 2, उद्योग विभाग से 3, कौशल विकास के तहत 4, समाज कल्याण से 5, हॉर्टिकल्चर से 13, स्वास्थ्य शिविर से 41 लाभार्थियों ने सरकारी योजनाओं के लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand को मिले 1232 नर्सिंग अधिकारी, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

इस प्रकार स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 89 ग्रामीणों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई।