Chamoli: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन जन की सरकार, जन जन के द्वार के तहत गुरूवार को नन्दागर विकासखण्ड के मटई गॉव एवं जोशीमठ के उर्गम गॉव में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन जन की सरकार, जन जन के द्वार के तहत गुरूवार को नन्दागर विकासखण्ड के मटई गॉव में कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत सेमा के ग्राम सभा मटई में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान यहां जनपद के 23 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाइयॉ वितरित की गई। शिविर में ग्रामीणों द्वारा कुल 218 शिकायतें दर्ज करवायी गयी जिसमें 198 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
वहीं दूसरी और जोशीमठ तहसील के उर्गम में उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर वशिष्ठ की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान क्षेत्र की जनता ने कुल 256 शिकायतें दर्ज कराई जिसमें 171 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मॉ मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में 20 जनवरी तक जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है एवं इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन रहा।
उन्होंने बताया कि सरकार की इस अनूठी पहल का लाभ पूरे जनपद के आमजन तक पहुॅचानें के उद्देश्य से पूरा प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रहा है एवं बडी संख्या में आम जनमानस इस पहल का लाभ ले रहें हैं।
