Chamoli: नंदा सेवा समिति नंदानगर के स्थाई एवं अस्थाई प्रवासियों द्वारा देहरादून में गठित समिति है। जिसका उद्देश्य सामाजिक आर्थिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करना है।
नंदा सेवा समिति ने पेश की मानवता की मिशाल
नंदा सेवा समिति ने मानवता का परिचय देते हुए आपदा राहत सहायता अभियान के तहत बीते माह सितंबर में नंदा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा के कारण प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण क्षतिग्रस्त परिवारों एवं अन्य गांवों में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए गरम जैकेट का वितरण किया।

बता दें कि यह समिति नंदानगर के प्रवासियों को संगठित करने, क्षेत्रीय बोली को संरक्षित करने, क्षेत्रीय संस्कृति को संरक्षित करने में भी कार्यरत है।

समिति के द्वारा नंदा नगर के ग्राम सभा धुर्मा, हनुमान नगर सेरा व नंदानगर के फाली-कुंतरी क्षेत्रों में पूर्ण क्षतिग्रस्त परिवारों को राहत पहुंचाई गई। साथ ही नंदा नगर के अन्य गांवों में भी निराश्रित महिलाओं को भी राहत सामग्री के रूप में गरम जैकेट का वितरण किया।

इस अवसर पर नंदा सेवा समिति के अध्यक्ष विपुल मैन्दोली एवं समिति के संस्थापक सदस्य सुरजीत सिंह बिष्ट , सजेन्द्र कठैत, लक्ष्मण नेगी एवं अन्य सदस्य रविंद्र रावत , देवेंद्र मैन्दोली, शेखर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं देहरादून में राहत सामग्री जुटाने में राकेश मैन्दोली, भगवती प्रसाद मैन्दोली, कुलदीप सिंह नेगी एवं समिति से जुड़े सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

