Chamoli News: घास लेने गई नारायणबगड़ की कृष्णा देवी का चट्टान से फिसला पैर, गहरी खाई में गिरकर हुई दर्दनाक मौत 

Chamoli News: चमोली में नारायणबगड़ के गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल मे घास लेने के दौरान चट्टान से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम ने गहरी खाई से महिला के शव को रेस्क्यू किया।

गडसिर गांव की 36 वर्षीय कृष्णा देवी पत्नी मनवीर सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पटोरी के जंगल में घास काटने गई थी। जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गई। साथ आई महिलाओं ने इस घटना की सूचना गांव में दी।ग्रामीणों ने तत्काल तहसील प्रशासन को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें 👉:Uttarakhand Weather: सावधान! उत्तराखंड में आज देहरादून, नैनीताल समेत इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

राजस्व पुलिस डीडीआरएफ की टीम के साथ देर शाम मौके पर पहुंची और खाई से महिला का शव बरामद किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। वहीं, महिला की मौत पर पूरी क्षेत्र में शोक की लहर है।

Chamoli: नंदप्रयाग घाट के पास सेरा गांव में तेज बारिश ने मचाई भारी तबाही, ग्रामीणों ने भागकर बचाई अपनी जान, उफान पर मोक्ष