Chamoli News: तबीयत बिगड़ने से वाण गांव के सैनिक सुरेन्द्र सिंह का निधन, सीएम धामी ने जताया दुख 

Chamoli News: जनपद चमोली के वाण गांव निवासी और गढ़वाल स्काउट ज्योतिर्मठ में तैनात सैनिक सुरेन्द्र सिंह का तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया।

जनपद चमोली निवासी लांस नायक श्री सुरेंद्र सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति: pic.twitter.com/rwmKc8HuPl

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2025

तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि सैनिक सुरेन्द्र का पार्थिव शरीर का शरीर देर रात तक उसके गांव पहुंचेगा।

 

सुरेन्द्र की मौत की ख़बर से वाण गांव में शोक की लहर है। वाण गांव के हीरा पहाड़ी ने बताया कि बलिदानी सैनिक सुरेंद्र अभी अविवाहित थे। वो अपने पीछे माता, पिता, दो भाई, बहन को छोड़ गए हैं।