Chamoli: वन भूमि हस्तानंतरण के मामलों को निरंतर फॉलोअप करते हुये समय सीमा के अंदर पूर्ण करें अधिकारी- डीएम

Chamoli: जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न परियोजनाओं हेतु वन भूमि हस्तानंतरण को लेकर वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने लंबित प्रकरणों निरंतर फ़ॉलोअप करते हुये शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं हेतु वन भूमि हस्तानंतरण के प्रकरणों को अधिकारियों को निरंतर फॉलोअप करते हुये समय सीमा के अंदर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीए लैंड को एसडीएम के साथ समन्वय करते हुये शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग से सम्बंधित प्रकरण को शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रस्तावक के स्तर पर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फरवरी माह के अंत तक सभी प्रकरणों में आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।